मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara: खनिज विभाग की कार्रवाई, परमिशन से ज्यादा पत्थरों की खुदाई करने पर 17 करोड़ का लगाया जुर्माना - छिंदवाड़ा खनिज विभाग की कार्रवाई

छिंदवाड़ा में लीज क्षेत्र के बाहर खनन करने पर खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पट्टेदार पर 17 करोड़ रुपए का जुर्माना प्रस्तावित करते हुए प्रकरण कलेक्ट्रेट कोर्ट में भेजा है. अब इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कलेक्ट्रेट कोर्ट द्वारा की जाएगी. (Chhindwara Mineral department Action) (Mineral Department Fined 17 Crores in Chhindwara)

chhindwara mineral department action
chhindwara mineral department action

By

Published : Oct 22, 2022, 7:39 AM IST

छिंदवाड़ा।गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने जिले के तीन स्टोन क्रेशरों की आकस्मिक जांच की. बड़चिचोली में रचना जैन, ग्राम हेटी (बनगांव) में मेसर्स आदित्यराज स्टोन और ग्राम राजना में प्रवीण चौहान के नाम से स्वीकृत पट्टों की नापजोख की गई. इस कार्रवाई में मेसर्स उज्जवलसिंह चौहान के 2.226 हेक्टेयर पट्टे की जांच में पाया कि पट्टेदार द्वारा लीज क्षेत्र के बाहर खनन कर लिया गया था. जांच में अधिकारियों ने एक लाख 13 हजार 400 घनमीटर पत्थर का अवैध उत्खनन पाया. जिसके बाद प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 17 करोड़ एक लाख का जुर्माना अधिरोपित किया है.

खनिज माफियाओं पर विभाग मेहरबान, शासन को लगा रहे चूना

17 करोड़ का जुर्माना:जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा केशरों की जांच शुरू की गई है. जिले के और क्रेशर संचालन खनिज के निशाने पर लीज क्षेत्र के बाहर खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए इनके विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा. अनुमति से ज्यादा खनन करने पर 17 करोड़ का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है, प्रकरण कलेक्टर कोर्ट में भेजा गया है.

(Chhindwara Mineral department Action) (Mineral Department Fined 17 Crores in Chhindwara)

ABOUT THE AUTHOR

...view details