छिंदवाड़ा।कोविड-19 का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में अपने पैर पसार चुका है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एहतियातन रूप से छिंदवाड़ा जिले में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 17 मई तक का कोरोना कर्फ्यू कर दिया गया है. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश रामटेके ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
प्लाज्मा थेरेपी को लेकर दी जानकारी
प्लाज्मा थेरेपी के लिए बताया कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है और उसके ठीक होने के दो-तीन सप्ताह हो चुके हैं. उस व्यक्ति का प्लाज्मा में एंटीबॉडी अधिक होती है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम रहती है. अधिक समय होने के बाद व्यक्ति में एंटीबॉडी भी समय के अनुसार खत्म हो जाती है.