छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सौसर में सर्व सुविधा युक्त पार्क की मांग सालो से नगर वासियों द्वारा की जा रही है, परंतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका परिषद के द्वारा इस मांग को सालों से अनसुना किये जा रहे है.
शाम ढलते ही पार्क में होता है नशेड़ियों का जमावड़ा, रहवासी है परेशान - स्वर्गीय रेवनाथ पार्क
छिंदवाड़ा के सौसर में स्वर्गीय रेवनाथ पार्क की बदहाल हालात से परेशान रहवासियों ने नगर पालिका में ज्ञापन सौंपा.
स्वर्गीय रेवनाथ पार्क की बदहाल हालात
जिसके कारण अब जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका के प्रति लोगों का गुस्सा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, पूर्व में कई बार नागरिकों,विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वर्गीय रेवनाथ चोरे पार्क के नव निर्माण ओर बदहाल हालात को सुधारने के लिऐ ज्ञापन दिया गया था लेकिन सालों बाद भी कुछ नही हुआ,जिसके कारण यह पार्क अब असमाजिक त्तवों का अड्डा बन गया है.