छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव में कमलनाथ का आखिरी चुनाव की बात कर कांग्रेस ने जनता से वोट मांगा और छिंदवाड़ा की जनता ने मुख्यमंत्री बनने के नाम पर सातों विधानसभा सीटें कमलनाथ की झोली में डाल दीं. लेकिन अब कमलनाथ खुद बोल रहे हैं कि वह आखरी सांस तक छिंदवाड़ा की जनता के साथ रहेंगे. वे रिटायर्ड नहीं होने वाले हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कांग्रेस 230 सीटों में से केवल 66 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी.
मैंने छिंदवाड़ा के लिए जवानी समर्पित कर दी:विधानसभा के चुनाव में भले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया और सातों विधानसभा कांग्रेस को दीं. इसी के बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा में लगातार आभार रैली कर रहे हैं. छिंदवाड़ा की आभार रैली में उन्होंने कहा कि ''मैंने अपने परिवार और स्वास्थ्य की चिंता किए बिना पूरी जवानी छिंदवाड़ा में समर्पित कर दी और आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा की जनता के साथ रहेंगे वे रिटायर नहीं होने वाले हैं.''