मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने में पहुंचे कमलनाथ, कहा-कांग्रेस की सरकार आई तो हर मांग करेंगे पूरी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कमलनाथ ने कहा कि ''अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हर मांग को पूरा किया जाएगा.''

Kamal Nath reached Chhindwara
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने में पहुंचे कमलनाथ

By

Published : Apr 6, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 4:51 PM IST

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने में पहुंचे कमलनाथ

छिंदवाड़ा। जिले के जेल बगीचा परिसर में पिछले 23 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं (Anganwadi workers on strike in Chhindwara). पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में आ गए हैं. कमलनाथ जेल बगीचा परिसर पहुंचे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी मांगों को कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा करने का वादा किया है. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हालत खराब:पूर्व सीएम कमलनाथ जेल बगीचा परिसर पहुंचे. जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा है कि ''अगर कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी तो वे उनकी हर मांगों को पूरा करेंगे.'' उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अपने आसपास की महिलाओं और बहनों को बताएं कि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश किस तरीके से आम लोगों को परेशान कर रही है.''

हड़ताल खत्म करने के लिए दी जा रही धमकी:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया कि ''उन्हें लगातार प्रशासन की तरफ से हड़ताल खत्म करने के लिए धमकी दी जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि उनकी सेवाएं भी समाप्त की जा सकती हैं, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डरने वाली नहीं हैं. जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगी.'' आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ''पिछले साल भी वे हड़ताल पर थीं, सरकार ने उन्हें आश्वासन तो दिया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया.''

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

23 दिनों से जारी है हड़ताल, आंगनबाड़ी में लगे ताले:बता दें किपिछले 23 दिनों से छिंदवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके चलते आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले लटके हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से बच्चों के पोषण कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details