छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम की कुर्सी संभालते हुए ताबड़तोड़ फैसले लेना शुरु कर दिए हैं. उन्होंने प्रदेश में खुले में मास की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. मुख्यमंत्री के पहले फैसले का पूर्व सीएम कमलनाथ ने विरोध करते हुए कहा है कि ''सरकार समाज में विवाद करवाना चाह रही है. ऐसे फैसलों से समाज में विवाद होगा. सरकार को विकास के मुद्दों पर काम करना चाहिए, ताकि जनता का भला हो सके.''
विवाद कराना चाह रही भाजपा:डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सबसे पहले फैसला धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नियम नियम के अनुसार संचालित करने के आदेश जारी किया. इसके साथ ही खुले में मांस और अंडे की दुकान पर भी शक्ति से पेश आने के आदेश दिए. इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि ऐसे फैसलों से मध्य प्रदेश में विवाद होने की संभावना है. भाजपा प्रदेश में विवाद करवाना चाह रही है जबकि हमारी संस्कृति लोगों को जोड़कर चलने की है.