मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल! हनुमान जी की तस्वीर वाला केक काटा, CM ने बताया बगुला भगत - कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो लगा केक

MP PCC चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा केक काटने को (BJP) ने श्रीराम और हनुमान (Hanuman) का अपमान बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने 1 दिन पहले अपने निवास शिकारपुर में यह केक काटा था. केक का स्ट्रक्चर भी मंदिर की तरह है. पूर्व CM का जन्मदिन 18 नवंबर को है. इनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता उनका पहले से ही जन्मदिन मनाते हुए केक काट रहे हैं. शिकारपुर में केक कटिंग का ये VIDEO (BJP) ने सोशल मीडिया पर जारी कर इसे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है. सीएम शिवराज सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कमलनाथ खुद को हनुमानजी का भक्त बताते हैं और उन्हीं की तस्वीर वाला केट काटते हैं.सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उनका भक्ति से कुछ लेना देना नहीं है, वे बगुलाभगत हैं.

Kamal Nath birthday Cake
कमलनाथ के बर्थडे पर बवाल

By

Published : Nov 16, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:19 AM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष ने राम मंदिर रूपी केक और उसमें बने हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है. (Chhindwara Kamal Nath Ram Mandir Cake) भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, शुरू से कमलनाथ और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते आए हैं. अब उन्होंने राम मंदिर रूपी केक काटकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है.

शिकारपुर में थाा प्रोग्राम:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है. वे 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान मंगलवार शाम को शिकारपुर स्थित बंगले पर उनके कुछ समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर जो केक काटा गया वह राम मंदिर के आकार का था. उसमें हनुमान जी की प्रतिमा भी बनी हुई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस पर प्रेसवार्ता कर जन भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है.
कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल

गृह जिले छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जताई खुशी

बीजेपी का आरोप:भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस वार्ता (press conference) कर आरोप लगाया है कि, हमेशा से कांग्रेस और कमलनाथ राम मंदिर के विरोध में रहे हैं लेकिन केक काटकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह राम मंदिर और राम के विरोधी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस कलियुग में सिर्फ हनुमान जी हर जगह साक्षात विराजमान हैं. उन्होंने हनुमान जी का भी केक काटकर अपमान किया है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details