छिंदवाड़ा।विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाम सांवली में आरती के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां हजारों की भीड़ के बीच से एक नाग मूर्ति के सामने पहुंच गया. इसी दौरान आरती में नाच रही एक महिला उसे अपने हाथों में लेकर पूरे आरती होते तक झूमती रही. आरती खत्म होते ही महिला ने जैसे ही नाग को नीचे छोड़ा वो मंदिर के पानी निकासी के रास्ते से वापस बाहर चला गया. इसका वीडियो मंदिर में पहुंचे एक भक्त ने बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया.
चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज:जाम सांवली मंदिर में स्वयं भू हनुमान जी विराजमान हैं. ये लेटी हुई मुद्रा में हैं. कहा जाता है कि, हनुमान जी खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भक्तों का मानना है कि, भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं. विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारी हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि, वो जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी है कि आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो खराब नहीं होता. लोगों का मानना है कि, इस जल को पीने से या घर में रखने से बाधाएं नहीं आती हैं.