मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टालिन पर कमलनाथ की चुप्पी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को किया दुखी, छिंदवाड़ा में बोले-मेरे प्रिय ने पहुंचाई पीड़ा

Rambhadracharya Take dig on Kamalnath silence: छिंदवाड़ा जिले में कथा कर रहे कथा वाचक और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ''उदयनिधि स्टालिन ने सनातन के विरोध में बयान दिया, लेकिन कमलनाथ ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, जिससे मुझे काफी पीढ़ा पहुंची है.''

Swami Rambhadracharya katha in Chhindwara
छिंदवाड़ा में स्वामी रामभद्राचार्य की कथा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 9:17 AM IST

स्वामी रामभद्राचार्य का बयान

छिंदवाड़ा। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को हनुमान भक्त बताते हुए कहा कि ''अगर वह उदयनिधि स्टालिन के बयान के खिलाफ एक शब्द भी बोल देते तो उन्हें काफी संतोष मिलता.'' जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ''कमलनाथ के जिले में ही बैठकर वे सच बोल रहे हैं की कमलनाथ के उदय निधि के द्वारा दिए गए सनातन विरोधी बयान पर कमलनाथ की चुप्पी ने उन्हें काफी पीड़ा पहुंचाई है.''

कमलनाथ मेरे प्रिय, पर उन्होंने उदयनिधि का नहीं किया विरोध: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''सभी लोग सनातन की रोटी खा रहे हैं. DMK के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी कहा. लेकिन किसी भी जिम्मेदार विपक्षी नेता ने यह नहीं कहा कि उदय निधि स्टालिन ने सनातन के खिलाफ गलत बयानबाजी की है.'' जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ''मैं कमलनाथ को प्रेम करता हूं लेकिन उनके जिले में ही कथा करते हुए मुझे दुख हो रहा है कि हनुमान भक्त होते हुए भी कमलनाथ ने उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, अगर कमलनाथ एक शब्द भी उदय निधि के सनातन विरोधी बयान पर बोल देते तो उन्हें बड़ा संतोष होता.''

जनता तय करेगी की सनातन खत्म होगा या विरोधी: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कथा के दौरान ही कहा कि ''भले ही कोई भी विपक्षी दल का नेता सनातन धर्म के पक्ष में खड़ा नहीं हो रहा हो या उदय निधि के खिलाफ नहीं बोल रहा है. लेकिन वे तो खुलकर बोलेंगे और आने वाले समय में जनता बता देगी की सनातन धर्म बीमारी है या सनातन का विरोध करने वाले बीमार हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आने वाले समय में जनता निर्णय कर देगी की सनातन को खत्म होना चाहिए या सनातन का विरोध करने वालों को खत्म होना चाहिए.''

Also Read:

कमलनाथ के गढ़ में बोले स्वामी रामभद्राचार्य, पुरानी सरकारों ने देश को दी समस्या, PM मोदी कर रहे हल

MP Election 2023 पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज- "मध्य प्रदेश का चुनाव सनातन धर्म और अधर्म की लड़ाई है"

स्वामी रामभद्राचार्य बोले-सनातन धर्म को नष्ट करने की नीयत से बनाया गया इंडिया गठबंधन, उदयनिधि जल्द हो जाएंगे अस्तनिधि

चुनाव में राजनीतिक लड़ाई नहीं, धर्म की लड़ाई: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''आने वाले विधानसभा के चुनाव हो या लोकसभा के चुनाव, न तो यह नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी के बीच लड़ाई है और न ही शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच लड़ाई है. बल्कि यह लड़ाई धर्म और अधर्म की है. आने वाले समय में जनता तय कर देगी कि धर्म की जीत होनी चाहिए कि नहीं.'' हालांकि जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य यह बयान पहले भी सिवनी में कथा के दौरान दे चुके हैं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details