छिंदवाड़ा। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को हनुमान भक्त बताते हुए कहा कि ''अगर वह उदयनिधि स्टालिन के बयान के खिलाफ एक शब्द भी बोल देते तो उन्हें काफी संतोष मिलता.'' जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ''कमलनाथ के जिले में ही बैठकर वे सच बोल रहे हैं की कमलनाथ के उदय निधि के द्वारा दिए गए सनातन विरोधी बयान पर कमलनाथ की चुप्पी ने उन्हें काफी पीड़ा पहुंचाई है.''
कमलनाथ मेरे प्रिय, पर उन्होंने उदयनिधि का नहीं किया विरोध: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''सभी लोग सनातन की रोटी खा रहे हैं. DMK के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी कहा. लेकिन किसी भी जिम्मेदार विपक्षी नेता ने यह नहीं कहा कि उदय निधि स्टालिन ने सनातन के खिलाफ गलत बयानबाजी की है.'' जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ''मैं कमलनाथ को प्रेम करता हूं लेकिन उनके जिले में ही कथा करते हुए मुझे दुख हो रहा है कि हनुमान भक्त होते हुए भी कमलनाथ ने उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, अगर कमलनाथ एक शब्द भी उदय निधि के सनातन विरोधी बयान पर बोल देते तो उन्हें बड़ा संतोष होता.''
जनता तय करेगी की सनातन खत्म होगा या विरोधी: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कथा के दौरान ही कहा कि ''भले ही कोई भी विपक्षी दल का नेता सनातन धर्म के पक्ष में खड़ा नहीं हो रहा हो या उदय निधि के खिलाफ नहीं बोल रहा है. लेकिन वे तो खुलकर बोलेंगे और आने वाले समय में जनता बता देगी की सनातन धर्म बीमारी है या सनातन का विरोध करने वाले बीमार हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आने वाले समय में जनता निर्णय कर देगी की सनातन को खत्म होना चाहिए या सनातन का विरोध करने वालों को खत्म होना चाहिए.''
Also Read: |