मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rambhadracharya Prediction: 'नमो' ने किया ऐसा काम...जगतगुरु रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी, 2024 में फिर होगी नरेंद्र मोदी की ताजपोशी - रामभद्राचार्य ने मोदी को बताया अगला पीएम

छिंदवाड़ा में कथा कर रहे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने एक बार फिर देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा कि ''नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मोदी ने सनातन धर्म का पक्ष लेकर 2024 के चुनाव में अपनी जीत पक्की कल ली है.''

Rambhadracharya on narendra modi
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने मोदी को बताया अगला पीएम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:19 AM IST

जगतगुरु रामभद्राचार्य ने मोदी को बताया अगला पीएम

छिंदवाड़ा।तुलसी पीठाधीश्वर के जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने 2024 के चुनाव से लेकर भविष्यवाणी करते हुए फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा है कि ''प्रधानमंत्री रहते हुए भी उन्होंने खुले मंच से सनातन धर्म का पक्ष लेकर 2024 में अपनी विजय निश्चित कर ली है.'' स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''जो सनातन धर्म का पक्ष लेगा वह कभी हार नहीं सकता.''

सनातन की वकालत कर मोदी ने जीत की निश्चित:चौरई में श्रीराम कथा करने पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर के जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''लगातार सनातन धर्म पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है. वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री होते हुए नरेंद्र मोदी ने सभा के दौरान सनातन धर्म के पक्ष में बात की है. उन्होंने सनातन धर्म की वकालत करने के साथ ही 2024 में फिर से अपनी जीत निश्चित कर ली है और 2024 का चुनाव जीत कर नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.''

महिला आरक्षण बिल लाकर किया अनोखा काम:स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा ''महिलाओं की हित के लिए हमेशा से रामानंदाचार्य समुदाय लड़ाई लड़ रहा था, वह काम नरेंद्र मोदी ने नई संसद में प्रवेश करने के साथ ही कर दिया. महिला आरक्षण विधेयक लाकर उन्होंने महिलाओं को अपना अधिकार और सम्मान दिया है.'' बता दें कि स्वामी रामभद्राचार्य लगातार सनातन पर धर्म का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा कि किसी भी जिम्मेदार नेता ने अब तक सनातन धर्म के खिलाफ आमर्यादित टिप्पणी करने वाले नेताओं के विरोध में एक शब्द भी नहीं बोला है.

Also Read:

सनातन धर्म जोड़ने का करता है काम:स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''कुछ लोग मुझे बीजेपी का एजेंट बोलते हैं, लेकिन मैं किसी भी पार्टी के लिए काम नहीं करता. मैं सिर्फ सनातन धर्म के लिए जीता और मरता हूं. एक धर्माचार्य को अपने धर्म की रक्षा के लिए लड़ना ही चाहिए और जो सनातन धर्म की पक्ष में बात करेगा मैं उसके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.'' साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कभी तोड़ने की बात नहीं करता सनातन धर्म हमेशा से जोड़ने की ही बात करता है.''

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details