छिंदवाड़ा।शहर के वार्ड 14 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया. वार्ड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर बैंक अधिकारी को टमाटर खरीदने के लिए आवेदन देकर लोन मांगा गया. पार्षद आकाश मोखलगाय ने कहा कि उनके वार्ड में अधिकांश निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रहते हैं. गैस सिलेंडर के दाम पहले ही बढ़े हुए हैं. अब खाद्य सामग्री के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गरीबों की थाली से तुअर दाल गायब हो गई है. टमाटर 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
बैंक अधिकारी को लोन का आवेदन :कांग्रेस नेता ने वार्ड के लोगों के साथ बैंक अधिकारी को आवेदन देकर ऋण की मांग की, ताकि टमाटर व अन्य खाद्य सामग्री खरीदी जा सके. इस मौके पर पवन बन्देवार, राजा यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, राम बन्देवार, राजेंद्र अंबालकर, प्रकाश डोले समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की सब्जी ₹100 से ऊपर किलो में भी बिक रही हैं. जिससे आम व्यक्ति की थाली से अब हरी सब्जी गायब नजर है. लेकिन बीजेपी को महंगाई दिखाई नहीं दे रही है.