मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tomato Congress Protest: टमाटर सहित सब्जियों के बढ़े दाम से गुस्साए कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

टमाटर के बेतहाशा बढ़े दाम को लेकर छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं ने टमाटर खरीदने के लिए बैंक से लोन मांगा है. कांग्रेस पार्षद का कहना है कि उनके वार्ड में अधिकतर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं. महंगाई से आम लोगों की कमर टूट चुकी है. ऐसे में बैंक से लोन मांगा है.

Tomato Congress Protest
टमाटर सहित सब्जियों के बढ़े दाम कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2023, 7:58 AM IST

छिंदवाड़ा।शहर के वार्ड 14 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया. वार्ड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर बैंक अधिकारी को टमाटर खरीदने के लिए आवेदन देकर लोन मांगा गया. पार्षद आकाश मोखलगाय ने कहा कि उनके वार्ड में अधिकांश निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रहते हैं. गैस सिलेंडर के दाम पहले ही बढ़े हुए हैं. अब खाद्य सामग्री के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गरीबों की थाली से तुअर दाल गायब हो गई है. टमाटर 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है.

बैंक अधिकारी को लोन का आवेदन :कांग्रेस नेता ने वार्ड के लोगों के साथ बैंक अधिकारी को आवेदन देकर ऋण की मांग की, ताकि टमाटर व अन्य खाद्य सामग्री खरीदी जा सके. इस मौके पर पवन बन्देवार, राजा यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, राम बन्देवार, राजेंद्र अंबालकर, प्रकाश डोले समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की सब्जी ₹100 से ऊपर किलो में भी बिक रही हैं. जिससे आम व्यक्ति की थाली से अब हरी सब्जी गायब नजर है. लेकिन बीजेपी को महंगाई दिखाई नहीं दे रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा का टमाटर अन्य राज्यों में :बता दें कि मध्यप्रदेश सहित छिंदवाड़ा जिले में टमाटर काफी मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है. अकेले छिंदवाड़ा जिले में करीब 5 हजार हेक्टेयर में टमाटर की खेती की गई है तो वहीं पूरे देश में मध्यप्रदेश टमाटर उत्पादन में तीसरे नंबर का राज्य है, लेकिन इसके बाद भी मध्य प्रदेश की मंडियों से टमाटर गायब है. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से टमाटर हैदराबाद और बेंगलुरु में निर्यात हो रहा है. जिसकी वजह से अच्छी क्वालिटी का टमाटर छिंदवाड़ा से भेजा जा रहा है. कृषि उपज मंडी के थोक व्यापारी निक्की सूर्यवंशी ने बताया कि 1 कैरेट में करीब 25 किलो टमाटर आता है. जिसका दाम हैदराबाद और बेंगलुरु में 1800 से ₹2000 प्रति कैरेट मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details