छिंदवाड़ा। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने आम जन जीवन को काफी प्रभावित किया है. वहीं रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर का गर्भ गृह भी पानी से लबालब हो गया था, मंदिर की दान पेटी में पानी भर जाने से नोट गीले हो गए और उनमें कीड़े लग गए. पंडित द्वारा उन नोटों को पानी में धोकर सुखाया गया है.
भारी बारिश से हनुमान मंदिर में भरा पानी, दान पेटी में रखे नोट हुए गीले - donation box cash money soaked rain
छिंदवाड़ा में भारी बारिश की वजह से रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में पानी भर गया था. मंदिर में रखी दान पेटी के नोट गीले हो गए थे और उनमें कीड़े लग गए थे.
दान पेटी में रखे नोट हुए गीले
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग के सामने स्थित हनुमान मंदिर में पानी भर गया था. जिसके बाद पंडित के द्वारा दान पेटी खोली गई तो उसके सभी नोट गीले थे और उन नोटों में कीड़े लग गए थे. जिसके बाद पंडित द्वारा नोटों को पानी से धोकर धूप में सुखाया गया. हालांकि नोट धोने के बाद काफी खराब गए हैं.