छिन्दवाड़ा।गुरुकुल से लेकर संस्कृत महाविद्यालय और त्रेता युग से हनुमानजी की अलग-अलग कहानियों का सुंदर चित्रण, ये अदभुत नजारा आपको विश्व प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर में नजर आएगा. महाकाल लोक की तर्ज पर सौंसर के जामसांवली मंदिर को भी हनुमान लोक के रूप में विकसित किया जाएगा. 314 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हनुमान लोक में तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी. एक साथ हजारों हनुमान भक्त दर्शन कर सकेंगे.
ऐसा होगा हनुमान लोक:24 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौंसर में बनने वाले हनुमान लोक का भूमिपूजन करने आ रहे हैं. हनुमान लोक का स्वरूप राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रस्तावित मास्टर प्लान में 19 बिंदुओं पर आधारित रहेगा. गुरुकुल और संस्कृत महाविद्यालय बनाए जाने की प्लॉनिंग तैयार की गई है. इसके अलावा मूर्तिकला, पेंटिंग और कलाकृतियों के माध्यम से त्रेता युग से हनुमानजी की कहानियों का चित्रण किया जाएगा. इसके अलावा हनुमानजी के किष्किंधा जन्मस्थान का चित्रण, उनके बचपन की कहानियां और सूर्यदेव की कहानियों को दर्शाया जाएगा.
साढ़े 26 एकड़ में बनेगा परिसर:मुख्य प्रवेश मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित है तथा प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधायें, टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, इत्यादि प्रस्तावित हैं. जिसका क्षेत्रफल लगभग 37 हजार वर्गफुट है. लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित हैं. रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए लगभग 12 हजार वर्गफुट का ओपन एयर थियेटर तैयार किया जा रहा है जो कि जलाशय के किनारे पर प्रस्तावित है. प्रसाद, पूजन सामग्री, माला/हार एवं भोजन व्यवस्था के लिए लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है.