छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को अज्ञात लोगों ने धमकी दी है. अज्ञात लोगों ने पत्थर में लपेटकर धमकी भरा पत्र कांच तोड़कर उनके घर में फेंका. इसके बाद गुलाबी गैंग कमांडर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि उन्होंने मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन पर नाबालिग बच्चियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
धमकीभरा पत्र :बताया जाता है कि मंगलवार रात 8 बजे पूर्णिमा वर्मा जब अपने घर में बैठे हुई थीं, तब बाहर उनके घर के सामने अज्ञात तत्वों द्वारा कांच पर दो पत्थर मारे गए. पत्थर के साथ ही कागज में कंप्यूटर से टाइप किया हुआ मैसेज भेजा गया. जिसमें लिखा है "गुलाबी गैंग की कमांडर है ना तू, हमने ऐसे बहुत कमांडर देखे हैं, अपनी शिकायत वापस ले ले वरना तू जानती ही है". अचानक हुए इस हमले से पूर्णिमा वर्मा का परिवार दहशत में आ गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में मामला संज्ञान में ले लिया गया है.