मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Girls Hostel आदिवासी छात्रावास के खाने में निकली इल्लियां, कलेक्टर से हुई शिकायत

छिंदवाड़ा के हर्रई के एकलव्य आवासीय कन्या छात्रावास में छात्राओं को परोसे जाने वाले खाने में इल्ली मिली. जिसकी शिकायत होने के बाद छात्रावास प्रशासन (Chhindwara Girls Hostel) में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद प्राचार्य ने इसकी जांच कराई, वहीं जिला मुख्यालय से जांच दल हर्रई पहुंचेगा. छात्रावास में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की कुल 469 छात्राएं दर्ज हैं. छात्रावास में लापरवाहियों को लेकर इसके पहले भी शिकायत हो चुकी है.

Chhindwara Girls Hostel
छिंदवाड़ा के आदिवासी छात्रावास के खाने में निकली इल्लियां

By

Published : Dec 7, 2022, 9:01 PM IST

छिंदवाड़ा। विकासखंड हर्रई के एकलव्य आवासीय कन्या परिसर में बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में इल्ली मिलने का मामला सामने आया है. एकलव्य आवासीय कन्या परिसर हर्रई (Chhindwara Girls Hostel) में रहने वाली छात्राओं के लिए खिचड़ी बनाई गई थी, जिसे जब छात्रों को परोसा गया तो खिचड़ी में इल्ली दिखाई दी. भोजन में इल्ली मिलने के बाद हड़कंप मचा गया, जिसकी सूचना छात्राओं ने उपस्थित शिक्षक को दी. इसके बाद अन्य सभी छात्राओं के भोजन की भी जांच की गई. मामले में कलेक्टर से भी शिकायत की गई है. जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है.

छिंदवाड़ा के आदिवासी छात्रावास के खाने में निकली इल्लियां

जांच दल हुआ गठित:सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्राचार्य आरएन उईके ने भी इसकी जांच कराई है. प्राचार्य ने बताया कि एकलव्य आवासीय कन्या परिसर है, जहां पर छात्राएं रहती हैं. मंगलवार को कक्षा बारहवीं की एक्स्ट्रा क्लास लगाई गई थी, जिसके कारण सुबह 8.30 बजे छात्राएं स्कूल पहुंच गई थी. एकलव्य आवासीय कन्या परिसर में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की कुल 469 छात्राएं दर्ज हैं.प्राचार्य आरएन ऊइके ने बताया कि एक छात्रा के टिफिन में इल्ली मिलने की जानकारी मिली है, जिसके बाद संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों और हॉस्टल अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों ने दिया जांच के आदेश: आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने कहा है कि हर्रई के एकलव्य आदिवासी कन्या परिसर में छात्राओं के भोजन में इल्ली मिलने की जानकारी मिली है जो गलत है. इसके लिए जांच टीम जाएगी, लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

सीहोर शासकीय कन्या छात्रावास में हंगामा, धरने पर बैठी छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप [VIDEO]

विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र:एकलव्य आवासीय कन्या परिसर और छात्रावास में लापरवाहियों को लेकर इसके पहले भी शिकायत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में छात्रावास के पानी निकासी से लेकर अन्य मामलों में शिकायत हुई है. इसके पूर्व भी छत्रावास में अनियमितता की शिकायत क्षेत्रीय विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details