छिंदवाड़ा।देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाले ठग कमलेश शास्त्री को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला इमरान खान निकला. इमरान खान प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी तंत्रमंत्र की दुकान चला रहा था. (Chhindwara fraud case) यह ठग आधा दर्जन से अधिक लोगों को झांसे में लेकर उनसे जेवरों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
आयुर्वेद क्लिनिक में चलाता था तंत्र मंत्र की दुकान : सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद के रहने वाले इमरान खान को पकड़ा गया है. इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है. जहां वह लोगों को इलाज के नाम पर ठगने का काम करता है. छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था.सीएसपी ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था.