छिंदवाड़ा। जिले में जंगल में लगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की गश्त को चुनौती देते हुए वन्य प्राणी के शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. बीती शुक्रवार रात भी परासिया रेंज के सोनापिपरी के जंगल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां शातिर शिकारी वन्य प्राणी का शिकार करने के लिए फायर कर रहे थे. तब सूचना पर पहुंचे वन अमले ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. हिरासत में आए आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी के घर के तलाशी ली गई, जहां से जिंदा कारतूस, बंदूक सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. हालांकि इस मामले में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है.
जंगल में शिकार करने गए थे आरोपी:छिंदवाड़ा वन वृत्त के पश्चिम वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे ने बताया कि बीती शुक्रवार रात विभागीय कर्मचारियों की टीम सोनापिपरी के जंगल में गश्त कर रही थी. तभी सूचना मिली कि कुछ लोग शिकार के उद्देश्य से जंगल में गए है. इस सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए वन अमले ने आरोपी भारत सोनी को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरा आरोपी गोलू उर्फ सलील साहू फरार हो गया. आरोपी भारत ने अपने साथी का नाम विभागीय टीम को बताया. जिसके बाद टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.