मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Love Marriage: प्यार की सजा! प्रेम विवाह से पिता नाराज, तहसील परिसर में युवक-युवती पर चलाया धारदार हथियार

चौरई तहसील परिसर में प्रेम प्रसंग मामले में युवक-युवती पर धारदार हथियार से हमले के बाद हडकंप मच गया. मामले को लेकर बताया गया कि, प्रेमी युगल शादी करने के बाद तहसील में शपथ पत्र बनवाने गए थे इस दौरान लड़की के पिता ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. (Chhindwara Love Marriage) (chhindwara father attacked daughter)

Chhindwara Love Marriage
छिंदवाड़ा प्यार की सजा

By

Published : Oct 21, 2022, 11:07 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के चौरई तहसील परिसर में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने युवक-युवती पर हत्या के उद्देश्य से धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है. हमले में घायल संदीप एवं लड़की को चौरई अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.(Chhindwara Love Marriage) (chhindwara father attacked daughter)

एसपी विवेक अग्रवाल

प्रेम विवाह से परिजन नाराज:पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक-युवती बालिग हैं. दोनों जिले के लक्खा पिपरिया के रहने वाले हैं. दोनों अपनी मर्जी से विवाह कर लिए थे. विवाह के बाद बुधवार के दिन दोनों ने चौरई थाने में पहुंचकर सूचना दी. पुलिस ने दोनों के परिजन को थाने बुलाया. युवती ने परिवार वालों के सामने पुलिस से कहा कि वह संदीप के साथ ही रहना चाहती है. दूसरी ओर संदीप के परिजन भी उससे नाराज थे.

लड़की के पिता ने किया हमला:दोनों के परिजनों ने कहा अगर साथ रहोगे तो जायदाद से बेदखल कर देंगे. इसके बाद काफी बहस हुई दोनों परिजनों के साथ शपथ-पत्र व अन्य कागजी कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय चले गए. तहसील में कागजी कार्रवाई के दौरान लड़की के पिता ने मौका पाकर धारदार हथियार से युवक-युवती पर हमला कर दिया.

Damoh Video : मुझे मेरे बाप से बचाओ! पिता ने बेटी को पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी, जानें पूरा मामला

युवक युवती की हालत गंभीर: वारदात के बाद वह मौके से भाग गया. हमले के बाद युवती मौके पर ही बेहोश हो गई, युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया.घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों को चौरई अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. इस मामले में एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि एक युवती की गुमशुदा की चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, पुलिस विवेचना कर रही थी इसी दौरान युवक और युवती ने शादी कर लिए वे अपने दस्तावेज से संबंधित काम के लिए वे तहसील परिसर आए थे. इसी दौरान धारदार हथियार से लड़की के पिता ने दोनों पर हमला कर दिया. लड़की के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.(Chhindwara Love Marriage) (chhindwara father attacked daughter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details