छिंदवाड़ा।राजेगांव में एक किसान ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, इस पर जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में ऐसी घटना दुखदाई होती है, वे इस पर दुख व्यक्त करते हैं. कमल पटेल ने कहा कि पूर्व में जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी थी उस समय उन्होंने किसानों से झूठा वादा करते हुए कर्ज माफी के लिए कहा था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया, जिसके चलते किसानों ने जमा कर्ज जमा नहीं किया और अब वही कर किसानों के लिए मौत का कारण बन रहा है. जबकि भाजपा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है.
बैंक वाले बना रहे थे किसान पर दबाव:मोहखेड़ ब्लॉक में बैंक के कर्ज से परेशान होकर एक किसान 55 वर्षीय किसान रामपथ पिता गणपत पवार ने खुदकुशी कर ली थी, परिजनों का कहना है कि स्टेट बैंक से उसने 1 लाख 75 हजार का क्रेडिट लोन लिया था, जिसके बाद से ही लगातार बैंक कर्ज चुकाने का दबाव बना रहा था. किसान पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था, जिसकी वसूली के लिए बैंक द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था.