मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, 67 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त - छिंदवाड़ा न्यूज

लोकसभा चुनाव से पहले आबकारी विभाग जिले भर में छापेमार कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने अब तक करीब 67 लाख 24 हजार 880 की अवैध शराब जब्त की है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी

By

Published : Apr 3, 2019, 1:11 PM IST

छिंदवाड़ा। चुनावी मौसम में अवैध गतिविधियां तेजी से बढ़ जाती हैं. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है और लगातार कार्रवाई कर रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक आबकारी विभाग जिलेभर में छापेमार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में विभाग ने करीब 67 लाख की अवैध शराब और शराब बनाने की सामान जब्त किया है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी

जिला सहायक आबकारी अधिकारी अमिताभ त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार उनका विभाग आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही सक्रिय है. विभाग द्वारा लगातार छापेमार कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

आंकड़ों की बात की जाए, तो जिले में 1 जनवरी से अब तक कुल 1,289 मामले आबकारी विभाग ने दर्ज किए हैं. वहीं अवैध शराब और शराब बनाने के सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 67 लाख 24 हजार 880 है. जिसमें कच्ची शराब से लेकर महुआ तक शामिल है. अमिताभ त्रिपाठी ने बताया कि अवैध गतिविधियों से संबंधित मामलों में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details