छिंदवाड़ा।शहर के परतला स्थित आधार फाउंडेशन संस्था में दिव्यांग बच्चियों को रखकर उनका पालन-पोषण और शिक्षा दी जाती है. इस संस्था में बच्चियों के साथ होने वाले शारिरिक शोषण के खिलाफ एक दिव्यांग युवती ने शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया है कि वह जब आधार फाउंडेशन में रह रही थी तो संस्था संचालक महेश किंथ पिता पंचम सिंह किंथ ने उसे डरा धमकाकर और जान से मार देने की धमकी देकर 4 साल तक दुष्कर्म किया.
संस्था का संचालक गिरफ्तार :इस शिकायत के बाद एसपी के निर्देशन में हरकत में आई पुलिस ने तत्काल आरोपी महेश किंथ को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता शारिरिक रूप से दिव्यांग है और वह 2016 में संस्था में रहने आई थी. हालांकि वर्तमान में पीड़िता शादीशुदा है लेकिन उसने बच्चियों के साथ ऐसी संस्थाओं में हो रहे शारीरिक शोषण के खिलाफ यह कदम उठाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2016 से लेकर 2021 तक आरोपी ने उसे जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि उस समय उसके पास शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई.