छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला कारागार लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. सितंबर के महीने में जेलर की कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी, इसके साथ ही कई कैदी भी संक्रमण की जद में आ गए थे. जिला जेल में फैले संक्रमण की वजह से प्रशासन को अस्थाई जेल बनानी पड़ी थी.
छिंदवाड़ा जिला कारागार हुआ कोरोना मुक्त, कोविड से हो चुकी है जेलर की मौत - chhindwara district jail
छिंदवाड़ा जिला कारागार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. सितंबर महीने में कोविड के संक्रमण से जेलर की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही कई कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
जेल हुआ कोरोना मुक्त
जेलर की कोरोना से हुई थी मौत
जिला जेल में कोरोना संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जेलर भी इसकी चपेट में आ गए, जिनकी 14 सितम्बर को इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया है कि, फिलहाल जेल में कोई भी कोरोना मरीज नहीं है. जेल प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा और सावधानी बरत रहा है. नए कैदियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन पर रखा जा रहा है. साथ ही पुराने कैदियों की भी हर दिन कोरोना जांच कराई जा रही है.