मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाली के भंडारे के दौरान आपस में भिड़े दो पार्टी के नेता, चुनावी रंजिश में चली तलवारें, हमले में तीन घायल - एमपी हिंदी न्यूज

Chhindwara Parties Workers Fight: छिंदवाड़ा के चांदामेटा में महाकाली के भंडारे के दौरान दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े. अपनी-अपनी पार्टियों के विकास कामों को गिनाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बड़ा की तलवारें चल गईं. हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Chhindwara Parties Workers Fight
आपस में भिड़े दो पार्टी के नेता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 6:49 AM IST

अशोक तिवारी, SDOP परासिया

छिंदवाड़ा। जिले के चांदामेटा में चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों में जमकर तलवारे चलीं. जिसमें तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भंडारे के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपनी-अपनी पार्टियों के विकास कामों को गिनाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बड़ा जिसने हिंसा का रूप ले लिया. Clash Between Parties Workers

भंडारे के आयोजन में आपस में भिड़े नेता:चांदामेटा में महाकाली का भंडारा आयोजित किया गया था. जिसमें कार्यक्रम के दौरान एक कांग्रेसी नेता ने विधायक के द्वारा दी गई सौगात का बखान कर दिया. बस इसी बात को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और देखते ही देखे यहां तलवारें निकल गई. तीन लोग इस विवाद में घायल हुए हैं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.

धार्मिक आयोजन में विकास कार्यों का बखान: परासिया SDOP अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि ''शंकर मालवीय ने भंडारा कार्यक्रम के दौरान मंच से विधायक के द्वारा मंच बनाए जाने और अन्य निर्माण कार्य को लेकर उनके द्वारा कराए गए कार्यों का बखान शुरू कर दिया. जिसको लेकर यहां मौजूद छोटू पाल और गब्बू पटेल ने आपत्ति जताई और धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति न करने की बात कही. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और शंकर मालवी के साथ छोटू पाल और गब्बू पटेल ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों के द्वारा तलवार से एक दूसरे पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. तीनों घायलों को पहले परासिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से शंकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.''

Also Read:

काली चौदस के दौरान की जाती है महाकाली की स्थापना:छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल इलाके में काली चौदस के मौके पर महाकाली की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है. जिस तरह से नवरात्रि में दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है और विधि विधान से विसर्जन होता है इसी तरह काली जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. इसी कार्यक्रम के दौरान चांदामेटा में भंडारा का आयोजन किया गया था. हाल ही में हुए चुनाव में भी काफी तनाव था इसी के दौरान आपस में कार्यकर्ता भिड़ गए.

Last Updated : Nov 23, 2023, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details