छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया, जिससे हड़कंप मच गया है. पूरा मामला मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम राजेगांव का है. जिले में बारिश से चौपट हो चुकी फसल के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान को बैंक का ऋण चुकाने के लिए इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया. मृत किसान की पत्नी का आरोप है कि पति पर बैंक का कर्ज था. कर्ज पटाने के लिए बैंक कर्मियों का दबाव था, जिससे परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली. (chhindwara debt trouble farmer commit suicide)
किसान ने की आत्महत्या: राजेगांव निवासी 54 वर्षीय रामपथ के पास लगभग चार एकड़ खेत है. किसानी के लिए उन्होंने बैंक से करीब 2 लाख रुपए कर्ज लिया था. कर्ज न पटने से वे कई दिनों से तनाव में थे. बुधवार सुबह किसान ने जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृत किसान के परिवार में उनकी पत्नी कुसमीरा चौधरी, बड़ा बेटा दुर्गेश और छोटा रितेश चौधरी है. (chhindwara farmer wife allegation on bank workers)