मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Crime News: लूट चोरी और हत्या की एक दिन में तीन बड़ी वारदातें, पुलिस पर उठे सवाल - murder in Chhindwara

छिंदवाड़ा में रिसोर्ट बनवाने के नाम का झांसा देकर साइट दिखाने के बहाने कांट्रेक्टर की कनपटी पर बंदूक रख दी. इसके बाद दो बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhindwara Crime News
लूट चोरी और हत्या की एक दिन में तीन बड़ी वारदातें

By

Published : Apr 5, 2023, 11:07 PM IST

लूट चोरी और हत्या की एक दिन में तीन बड़ी वारदातें

छिंदवाड़ा।रिसोर्ट बनवाने के नाम का झांसा देकर साइट दिखाने के बहाने कॉट्रेक्टर की कनपटी पर बंदूक रखकर दो बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ठेकेदारी का काम करने वाली रंजीत और बिल्टू चटर्जी ने बताया कि "किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन करके रिसोर्ट बनाने के लिए बनगांव के रिंग रोड के पास जमीन दिखाने के लिए कहा था. इसी के चलते रिंग रोड के पास अपनी कार से पहुंचे थे, जैसे ही वे वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने पीछे से आकर कार में बैठकर उनकी कनपटी पर बंदूक अड़ा दिया और उनसे पहने हुए सोने की चेन मोबाइल और कार की चाबी भी छीन ली. पीड़ित ने बताया कि लुटेरे कार लेकर भी फरार होने वाले थे, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई. इतने में पीड़ित कार से कूद गया. उसके बाद दोनों लुटेरे बाइक से फरार हो गए.

लूट, चोरी और एक हत्या की 1 दिन में हुई वारदात:बुधवार को छिंदवाड़ा जिले में तीन बड़ी वारदातें हुई, जिसमें बनगांव रिंग रोड के पास ठेकेदार को सरेआम लूट लिया गया तो वही, ईकलहरा में एक सूने घर में करीब 25 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि अपने बेटे को पटवारी की परीक्षा दिलाने के लिए परिवार घर से बाहर गया हुआ था. ऐसी ही एक दिल दहलाने देने देने वाली घटना बिछुआ थाना के अंतर्गत हुई, जहां पर सड़क के किनारे एक महिला की बिना सिर की लाश बरामद हुई. एक दिन में ही 3 बड़ी घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है.

सीसीटीवी और मुखबिरों के भरोसे पुलिस:एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि "सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है. एसपी विनायक वर्मा ने बताया है कि लूट की वारदात को लेकर उन्हें अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details