मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Crime News: फर्जी ओपिनियन पोल पोस्ट करने पर कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, क्राइम ब्रांच ने जारी किया नोटिस - Madhya Pradesh News

फर्जी ओपिनियन पोल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में छिंदवाड़ा के कांग्रेस समन्वयक के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा कांग्रेस पार्टी के जिला समन्वयक आनंद बक्षी को नोटिस में 13 जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए क्राइम ब्रांच भोपाल में उपस्थित होने को कहा गया है.

Chhindwara Crime News
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

By

Published : Jul 9, 2023, 5:55 PM IST

छिंदवाड़ा।सोशल मीडिया में भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एक निजी चैनल का नाम उपयोग करके फर्जी ओपिनियन पोल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में छिंदवाड़ा के कांग्रेस समन्वयक के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की आईडी टीम विद कमलनाथ से एक भ्रामक ओपिनियन पोल का वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें बताया गया था कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी और भाजपा चुनाव हारेगी. ओपिनियन पोल एक निजी चैनल का नाम उपयोग कर प्रसारित किया गया था. इसी की शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच में की गई थी. वहीं, छिंदवाड़ा के एक पत्रकार के खिलाफ भी भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर पत्रकार के द्वारा ओपिनियन पोल से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है.

पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता को बुलाया भोपालः थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच भोपाल ने छिंदवाड़ा कांग्रेस पार्टी के जिला समन्वयक आनंद बक्षी को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 13 जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए क्राइम ब्रांच भोपाल में उपस्थित होने को कहा गया है. उपस्थित न होने की दशा में वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. नोटिस में बताया गया है कि अपराध क्रमांक 68/23 धारा 469, 471, 417, 505(2) भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

2 दिनों तक छिंदवाड़ा में थी भोपाल क्राइम ब्रांच की टीमः 2 दिनों से क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम छिंदवाड़ा में मौजूद क्राइम ब्रांच की टीम विवेकानंद कॉलोनी में कांग्रेस नेता आनंद बक्षी के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार करने की जानकारी दी, लेकिन बाद में सिर्फ नोटिस थमा कर वापस लौट गई. वहीं, आनंद बक्षी ने कहा, ''क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल से आती है लेकिन कानूनी सलाह लिए बिना आई थी. उन्होंने कहा, ''हमने गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया केवल कारण पूछा था. पुलिस के पास कोई ठोस कारण नहीं था. उन्होंने कहा,''नोटिस में जिस धारा का जिक्र किया गया है उसमें गिरफ्तारी का कोई प्रावधान भी नहीं है लेकिन पुलिस गिरफ्तारी की बात कर रही थी.''

ये भी पढ़ें :-

राजनीतिक षड्यंत्र कर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है बीजेपीः इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने राजीव वन कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि बीजेपी राजनीतिक षड्यंत्र कर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा, ''पुलिस भाजपा के इशारों पर काम कर रही है. कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करना एवं गिरफ्तार करने की दवा देना न्याय उचित नहीं है. हमने जब पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर यह जानने की कोशिश किया कि किस अपराध में गिरफ्तार किया जाना है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जबकि पुलिस ने नोटिस तामिल कराया है और 7 दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस भाजपा के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने भाजपा और पुलिस दोनों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसी घटना दौरानी का प्रयास किया गया तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details