मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara सहकारी बैंक का कारनामा, बिना कर्ज लिए ही 300 किसानों को बना दिया कर्जदार - farmers have complained tocollector

छिंदवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (Chhindwara Cooperative Bank) की परासिया शाखा से जुड़ी समितियों ने 300 किसानों को कर्ज लिए बिना ही कर्जदार बना दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद अब किसान परेशान हो रहे हैं. यहां तक कि फौज में तैनात जवान को भी नहीं छोड़ा. उसके ऊपर बगैर कर्ज लिए कर्जा चढ़ा दिया है. अब अधिकारी इसे ठीक करने की बात कर रहे हैं. किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है.

farmers borrowers without taking loans
बिना कर्ज लिए ही 300 किसानों को बना दिया कर्जदार

By

Published : Nov 18, 2022, 3:30 PM IST

छिंदवाड़ा।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की परासिया शाखा की चरईकला इकलहरा और लिखावाड़ी के कई किसानों के खातों में अचानक कर्ज दिखाई देने लगा. जिससे किसानों के होश उड़ गए. पीड़ित हेमराज यदुवंशी ने बताया कि वह लिखवाड़ी गांव में रहते हैं. उनकी 10 एकड़ जमीन है. उन्होंने अभी तक ₹1 का भी कर्ज नहीं लिया लेकिन उनके रिकॉर्ड में 3 लाख का कर्ज बताया जा रहा है. ऐसे ही करीब 300 से ज्यादा किसान हैं. जिनके खातों में अचानक कर्ज दिखाया जा रहा है.

कलेक्टर से की शिकायत :चरईकला के रहने वाले गुड्डू कुमार यदुवंशी ने बताया कि वह भारतीय सेना में हैं और देश की सीमा पर ड्यूटी कर रहे हैं. अचानक उनको पता चला है कि सेवा सहकारी समिति ने उन्हें कर्जदार बना दिया है. वह छुट्टी लेकर अपने दस्तावेज सुधार कराने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने इस मामले में कलेक्टर से जांच की मांग की है.

बिना कर्ज लिए ही 300 किसानों को बना दिया कर्जदार

देवास में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों ने किया लैंड पूलिंग योजना का विरोध,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पीड़ितों की शिकायत का होगा निराकरण :इस मामले में जिला सहकारी बैंक के जनरल मैनेजर केके सोनी ने बताया है कि चांदामेटा और परासिया के 2 किसानों ने करीब 1 सप्ताह पहले इस तरह की शिकायत की थी. जांच में सामने आया है कि एक जैसे नामों की वजह से ऑपरेटर ने गलत रिकॉर्ड दर्ज कर दिया था, जिसे सुधार दिया गया है. जिले की सभी शाखा व समिति प्रबंधकों को रिकॉर्ड की जांच कर गलती होने पर सुधार के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सहकारी समितियों के प्रशासक आरके कामले ने बताया कि परासिया बैंक शाखा से जुड़ी आठ समितियां हैं. इनमें से चांदामेटा की एक पीड़िता किसान की शिकायत की जांच में सामने आया है और भी शिकायत मिलने पर उनका निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details