छिंदवाड़ा।पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के चौरई में कांग्रेस आंदोलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने ट्रैक्टर खुद चलाया और कृषि कानूनों का विरोध किया. इसके बाद सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा.
मुरैना शराब कांड पर शिवराज सरकार को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने वोट से सरकार बनाई थी. प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत की थी. किसानों के हित के लिए कर्ज माफी जैसे कदम उठाए. गरीब वर्ग के कल्याण की योजनाएं लाए. लेकिन अब क्या हो रहा है...? माफिया राज चल रहा है. खुले आम जहरीली शराब बिक रही है. लोगों के पास राशन नहीं है. लेकिन उन्हें पीने के लिए जहरीली शराब दी जा रही है. लोग मर रहे हैं, मुरैना में कई लोगों की मौत हो गई. लेकिन इसकी सरकार को कोई परवाह नहीं है.
'प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल'
कमलनाथ बोले प्रदेश में इंडस्ट्रियल हब बनने की पूरी क्षमता है. हमारी जिस तरह की भौगोलिक स्थिति है, उससे हर कोई उद्योग लगाना चाहता है. लेकिन फिर पीछे हट जाते हैं. क्योंकि यहां कानून का राज है नहीं. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसलिए देश के बीचों-बीचे होने बाद भी मध्यप्रदेश में निवेश की कमी है. हमने सरकार में आते ही कड़े कमद उठाए थे. माफियों पर कार्रवाई की. लेकिन अब फिर माहौल बदल गया है.
'खरीद फरोख्त की राजनीति में विश्वास नहीं करता'
आगे कमलनाथ ने कहा कि पहले सीएम शिवराज कर्ज माफी पर सवाल उठाते रहे, लेकिन बाद में विधानसभा में स्वीकारना पड़ा कि कर्ज माफी हुई है. हमें जनता ने चुना था. प्रदेश के विकास के लिए. लेकिन नोट के जरिए हमारी सरकार गिरा दी गई. मेरे पास भी मौका था. लेकिन मैं खरीद फरोख्त की राजनीति में विश्वास नहीं करता. जनता को धोखा देने वालों को एक दिन सबक जरूर मिलेगा.
कृषि कानूनों पर उठाए सवाल