छिंदवाड़ा।कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. विधायकों का कहना है कि छिंदवाड़ा में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअल माध्यम से जुडे. इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रगान बजा, लेकिन सीएम शिवराज राष्ट्रगान शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम को छोड़कर चले गए. वहीं पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि सांसद नकुलनाथ तो कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुए.
दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हुआ था कार्यक्रम
दरअसल एफडीडीआई में 4,146 दिव्यांगजनों को 4 करोड़ 32 लाख रुपए के सहायक उपकरण देने की योजना का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छिंदवाड़ा में राज्यसभा सांसद डॉक्टर विकास महात्मे सहित भाजपा नेता और कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उठ कर चले गए और राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए. जिसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन पहुंचे सीएम शिवराज, परिवार के साथ आज रात करेंगे विश्राम