छिंदवाड़ा।गृहमंत्री अमित शाह की छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष ने अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. अमित शाह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. Congress leader joins BJP in Chhindwara
बीजेपी ने की सेंधमारी, कमलनाथ को झटका:कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विनय भारती ने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अमरवाड़ा विधानसभा के दोनों नेता वर्तमान विधायक कमलेश प्रताप शाह को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि वर्तमान विधायक कमलेश प्रताप शाह निष्क्रिय हैं, उनको उम्मीदवार ना बनाया जाए. फिर भी कमलनाथ ने विधायक पर भरोसा जताया. जिसके बाद आज दोनों नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली.