मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress Leaders Join BJP: कमलनाथ के गढ़ में BJP का 'हल्लाबोल', अमित शाह के सामने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बड़े नेता - Amit Shah gets membership Congress Leaders

Congress Leaders Join BJP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है. गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए.

Congress Leaders Join BJP
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बड़े नेता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 8:49 PM IST

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बड़े नेता

छिंदवाड़ा।गृहमंत्री अमित शाह की छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष ने अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. अमित शाह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. Congress leader joins BJP in Chhindwara

बीजेपी ने की सेंधमारी, कमलनाथ को झटका:कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विनय भारती ने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अमरवाड़ा विधानसभा के दोनों नेता वर्तमान विधायक कमलेश प्रताप शाह को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि वर्तमान विधायक कमलेश प्रताप शाह निष्क्रिय हैं, उनको उम्मीदवार ना बनाया जाए. फिर भी कमलनाथ ने विधायक पर भरोसा जताया. जिसके बाद आज दोनों नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली.

Also Read:

जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं सीताराम डेहरिया:अमरवाड़ा विधानसभा के रहने वाले सीताराम डेहरिया पूर्व जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश प्रताप शाह से नाराजगी के चलते हुए उनकी टिकट बदलने की कमलनाथ से मांग कर रहे थे. जिसकी चलते कुछ दिनों पहले अमरवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस नेताओं का दल कमलनाथ से मिलने भोपाल भी पहुंचा था. लेकिन फिर भी कमलनाथ ने अपना फैसला नहीं बदला. जिसके बाद से ही सीताराम डेहरिया कांग्रेस पार्टी से नाराज थे, और आज शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया.

Last Updated : Oct 28, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details