छिंदवाड़ा।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्राम पंचायत तिवड़ा कामथ के ग्राम बांडाबोह में मातृ कृपा गोशाला के निरीक्षण के दौरान गायों की हालत और गोशाला संचालन में अव्यवस्थाएं देखकर स्व सहायता समूह को जमकर फटकार लगाई. इन सब अव्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए. (chhindwara collector)
पानी हो रहा था बर्बादःपरिसर में साफ-सफाई भी नहीं थी, पानी की बर्बादी की जा रही थी और गोदाम में पशु आहार उपलब्ध होने के बावजूद गायों को नहीं दिया गया था. गोशाला संचालित करने वाले कृष्ण स्व-सहायता समूह द्वारा गोशाला के अंतर्गत पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बावजूद गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किसी तरह की गतिविधियों का संचालन नहीं पाया गया. इन सब अव्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी करने और समूह को अभी तक जारी राशि के खिलाफ किए गए कार्यों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए. (drawbacks in cow shelter)