मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: काम में लापरवाही बरतने पर सचिवों का काटा जाएगा वेतन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

परासिया जनपद में कलेक्टर सौरभ सुमन ने सचिवों और समस्त कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने 15 सचिवों का वेतन काटने का नोटिस दिया. साथ ही चेतानवी दी कि अगर सरकारी काम में किसी भी तरह की लापरवाही की जाती है तो वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

collector took review meeting of secretaries and all employees
कलेक्टर ने सचिवों और समस्त कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 18, 2020, 3:44 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के परासिया जनपद में कलेक्टर सौरभ सुमन ने सचिवों और समस्त कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान एसडीएम और जनपद सीईओ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे, इस दौरान कलेक्टर ने कुछ आदेश निकाले और कहा कि जो सचिव, ग्राम पंचायत में नहीं जा रहे हैं और कुछ काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे सचिवों का 15 दिन के वेतन कटौती का नोटिस दिया गया है.

इसके साथ ही कलेक्टर सौरभ सुमन ने कई कर्मचारियों को भी नोटिस दिया है. कलेक्टर ने कहा कि जो शासकीय योजना को लेकर लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को शासकीय योजना के प्रति जल्द से जल्द काम करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details