छिंदवाड़ा। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रशासक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, योजनाओं और गतिविधियों में प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों और स्वच्छ भारत मिशन, सिटी बस ट्रांसपोर्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, मुख्यमंत्री अधोसंरचना सड़क, अमृत मिशन जल प्रदाय, अमृत मिशन हरित क्षेत्र विकास, वर्ल्ड बैंक पोषित सीवरेज, सुपर मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर सुमन ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कार्यों में प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिए कि सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों में व्यवस्था ठीक करें. सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए. नागरिकों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.
कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों को चरणबध्द तरीके से बजट उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता तय करते हुए किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का संचालन कार्य योजना बनाकर करें जिससे प्रोजेक्ट सफल हो सके. पुराने आवासों के निर्माण में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाए. सभी आवासों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराई जाये.