छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक पर बीजेपी का आरोप छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की चल रही विकास यात्रा लगातार चर्चाओं में है. सोमवार को कांग्रेस के 4 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विकास यात्रा पर जमकर वार किया था. अब इसपर भाजपा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि, छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस विधायकों ने साढे 4 साल तक विकास नहीं किया, इसलिए वे विकास यात्रा से बच रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस के विधायकों ने कहा था कि, "ये विकास यात्रा नहीं भाजपा की यात्रा है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी अपनी पार्टी को प्रमोट कर रही है."
भाजपा का कांग्रेस विधायकों पर पलटवार:कांग्रेस के विधायकों द्वारा विकास यात्रा को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसका पलटवार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा, "विकास यात्रा में जन प्रतिनिधियों के आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वह खुद ही आने से बच रहे हैं कि साढे 4 साल से वह छिंदवाड़ा में विधायक हैं. उन्होंने कुछ विकास किया ही नहीं वह जनता के सामने क्या मुंह लेकर जाएंगे, इसलिए वह विकास यात्रा में नहीं आ रहे हैं." उन्होंने कहा, "कांग्रेस 2003 के पहले का गुंडाराज दिखाना चाहती है, लेकिन शिवराज सरकार के राज में ये नहीं हो सकता है."
शिवराज की विकास यात्रा पर कांग्रेस विधायकों का आरोप, योजनाएं गिनाने की जगह पार्टी का प्रचार कर रही BJP
नल लगे हैं पर नहीं आ रहा पानी:बीजेपी की नल जल योजना पर कांग्रेस ने हमला बोला था, जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है. कांग्रेस के विधायकों ने कहा, "नल जल योजना के अंतर्गत नल लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर कई महीनों से इसमें पानी नहीं आ रहा. गर्मी का मौसम आ चुका है. अब लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा." इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा, "योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में कुएं तो खुदवा दिए गए हैं, बोरिंग करा दी गई है, लेकिन पानी नहीं निकल पा रहा है. जिले में कांग्रेस के राज में नगर निगम काम नहीं कर रही है. इसलिए गंदगी हर जगह फैली हुई है. "
Chhindwara News: गौरीशंकर बिसेन का बड़ा बयान, बोले- कमलनाथ के गढ़ में चुनाव लड़ना बच्चों का खेल नहीं
कमलनाथ पर बीजेपी का वार: छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कमलनाथ को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हर जिले से विकास यात्रा निकाली जा रही है और सभी जिले के विधायक इसमें शामिल हो रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा विधायक रहे कमलनाथ इसमें शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं. अपना दायित्व निभानें से पीछे हट रहे हैं." पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि, "जब कमलनाथ को ही अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, तो जनता उन पर क्या भरोसा करेगी."