मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ के गढ़ में महिला सांसदों का डेरा 3 दिनों तक करेंगी मोदी का गुणगान

By

Published : Jun 7, 2023, 1:44 PM IST

कमलनाथ के गढ़ में महिला सांसदों का डेरा जमाया है, जो 3 दिनों तक मोदी का गुणगान करेंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी भाजपा सांसद इस प्रबुद्धजन सम्मेलन का हिस्सा बनीं और किसने क्या कहा-

Chhindwara BJP Prabudh Jan Sammelan
छिंदवाड़ा में भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन

छिंदवाड़ा। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर छिंदवाड़ा की जनता को उनके कामों से रूबरू कराने के लिए बीजेपी ने 2 महिला सांसदों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके चलते 3 दिनों तक हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल और मध्य प्रदेश की राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार लगातार अलग-अलग कार्यक्रम कर जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताकर आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा के लिए वोट मांग रही है. इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल कमलनाथ पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.

छिंदवाड़ा में प्रबुद्धजन सम्मेलन

विस चुनाव में शिवराज के नेतृत्व में बनेगी सरकार:सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि "मध्यप्रदेश में कमलनाथ केवल 15 महीने के लिए सत्ता में आए थे और सत्ता में आते ही उन्होंने भाजपा सरकार में शुरू की गई जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का विजन लेकर चलते हैं, जिस योजना में जितनी राशि लगाना है, उसे उस योजना के लिए आवंटित कर देते हैं. अब उस योजना को पूरा होने में कितना भी समय लगे योजना राशि की कमी की वजह से रुकेगी नहीं. मैं दावे के साथ कहती हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे और विधानसभा चुनाव में भी शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएंगे और जनहित के कामों को आगे बढ़ाएंगे."

कमलनाथ के गढ़ में महिला सांसदों का डेरा

मोदी सरकार की गिनाई खूबियां:सिरसा (हरियाणा) से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व 9 वर्षों से भारत निरंतर विकास कर रहा है, मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा गरीब कल्याण की कई योजनाएं बनाई गई और उन्हें लागू भी किया. हमारे प्रधानमंत्री का कहना स्पष्ट है कि जो योजनाएं बनाई जा रही हैं, उन्हें लागू भी किया जाए. मोदी जी के नेतृत्व में हम 9 सालों से देख रहे हैं कि जिस योजना का हम भूमि पूजन करते हैं, उसका लोकार्पण भी करते हैं. मोदी जी ने सबसे पहले उस विषय की चिंता की, जिसे कभी किसी ने सोचा भी नहीं. मोदी जी ने सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण करवाया, ये महिला सम्मान के लिए आज तक का सबसे बड़ा कदम हैं."

Read More:

मोदी सरकार ने बदला शहरों का नक्शा:सुनीता दुग्गल ने कहा कि"मोदी जी ने उस गरीब वर्ग की चिंता कि जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते थे, ऐसे गरीब वर्ग के लिए उन्होंने आयुष्मान योजना लागू की. इसी तारतम्य में महिलाओं को धुंए से मुक्ति के लिए उज्जवला योजना लागू की, इस योजना से बीपीएल वर्ग की महिलाओं के पास उनकी स्वयं की संपत्ति बन गई है. मोदी जी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है, आज भारत में सड़कों का ऐसा जाल बिछा दिया गया है कि लम्बी से लम्बी दूरी का समय आधा हो गया है. बहुत हद तक ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजाद मिल गई है, आज शहरों का नक्शा ही बदल गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details