छिंदवाड़ा।आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने सवाल उठाए हैं. बावरिया का कहना है कि अपात्र लोग कार्ड बनवा रहे हैं और योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने 6 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलकर की है. बावरिया ने मांग की है कि छिंदवाड़ा जिले में भी आयुष्मान कार्ड को लेकर ऑडिट कराया जाए. बावरिया का आरोप है छिंदवाड़ा जिले में व्यापक स्तर पर आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने में धांधली हुई है.
पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप :भाजपा के पूर्व विधायक बावरिया ने आरोप लगाया है कि अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं. जिसके कारण बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पात्र हैं पर उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान काफी फर्जीवाड़ा हुआ है. इस मामले में ईटीवी भारत से फोन पर चर्चा के दौरान बावरिया ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले जो लोग कंप्यूटर पर बैठे थे, उनके द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया गया है. इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसकी जांच की मांग उन्होंने की है.