छिंदवाड़ा।कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के लेटर पैड में अधिकारी-कर्मचारियों की एक तबादला सूची जारी कर अधिकारियों के सहारे चुनाव में लाभ लेने का आरोप लगाया है. इस सूची में बाकायदा जिक्र किया गया है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों का छिंदवाड़ा में तबादला करने से 2023 के विधानसभा चुनाव जीतने में बीजेपी को मदद मिलेगी. इसके बाद बीजेपी ने इसे फर्जी बताते हुए SP से FIR दर्ज करने के लिए शिकायत की है.
कांग्रेस ने जारी की 66 अधिकारी-कर्मचारियों की सूची:कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि ''बीजेपी छिंदवाड़ा जिले में चुनाव में अधिकारियों और कर्मचारियों के दम पर चुनाव प्रभावित करने की तैयारी कर रही है.'' कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि ''भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अपने लेटर पैड में अधिकारी-कर्मचारियों का नाम लिखकर मुख्यमंत्री को दिया है. जिसमें कहा गया है कि अधिकारी-कर्मचारियों की छिंदवाड़ा में पद स्थापना की जाए, ताकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारी मदद कर सके और हम अपने अभियान में सफल हो सके.'' इसमें छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेताओं के दस्तखत भी होने का दावा किया जा रहा है.
बीजेपी ने बताया फर्जी, SP से की शिकायत:कांग्रेस के प्रेस वार्ता के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सूची को फर्जी बताते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके लेटर पैड और साइन को फर्जी तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने सूची वायरल करने और प्रेस वार्ता करने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी विनायक वर्मा को पत्र सौंपा है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ''कांग्रेस को मालूम है कि इस बार के चुनाव में वह छिंदवाड़ा जिले में बुरी तरीके से हार रही है, इसलिए पहले से ही बहाना बनाकर इस तरीके के फर्जी सूची जारी कर रही है. ताकि जनता को बताया जा सके कि बीजेपी किस तरीके से चुनाव जीती है.''