मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP Letter Viral: कमलनाथ को हराने बीजेपी ले रही अधिकारियों का सहारा! कांग्रेस ने बीजेपी के लेटर को किया वायरल, भाजपा ने बताया फर्जी - कमलनाथ को हराने अधिकारियों का सहारा

छिंदवाड़ा से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अधिकारियों को तबादले को लेकर सीएम शिवराज को लेटर लिखा था. जिसे कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुए लेटर पैड को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. कांग्रेस का आरोप है कि ''आधिकारियों और कर्मचारियों के सहारे भाजपा चुनाव जीतना चाहती है.'' इस मामले में विवेक बंटी साहू ने एसपी से शिकायत की है.

chhindwara bjp district president letter viral
भाजपा ने एसपी से की शिकायत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 7:56 AM IST

कांग्रेस और भाजपा ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

छिंदवाड़ा।कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के लेटर पैड में अधिकारी-कर्मचारियों की एक तबादला सूची जारी कर अधिकारियों के सहारे चुनाव में लाभ लेने का आरोप लगाया है. इस सूची में बाकायदा जिक्र किया गया है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों का छिंदवाड़ा में तबादला करने से 2023 के विधानसभा चुनाव जीतने में बीजेपी को मदद मिलेगी. इसके बाद बीजेपी ने इसे फर्जी बताते हुए SP से FIR दर्ज करने के लिए शिकायत की है.

भाजपा का लेटर वायरल

कांग्रेस ने जारी की 66 अधिकारी-कर्मचारियों की सूची:कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि ''बीजेपी छिंदवाड़ा जिले में चुनाव में अधिकारियों और कर्मचारियों के दम पर चुनाव प्रभावित करने की तैयारी कर रही है.'' कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि ''भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अपने लेटर पैड में अधिकारी-कर्मचारियों का नाम लिखकर मुख्यमंत्री को दिया है. जिसमें कहा गया है कि अधिकारी-कर्मचारियों की छिंदवाड़ा में पद स्थापना की जाए, ताकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारी मदद कर सके और हम अपने अभियान में सफल हो सके.'' इसमें छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेताओं के दस्तखत भी होने का दावा किया जा रहा है.

बीजेपी ने बताया फर्जी, SP से की शिकायत:कांग्रेस के प्रेस वार्ता के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सूची को फर्जी बताते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके लेटर पैड और साइन को फर्जी तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने सूची वायरल करने और प्रेस वार्ता करने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी विनायक वर्मा को पत्र सौंपा है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ''कांग्रेस को मालूम है कि इस बार के चुनाव में वह छिंदवाड़ा जिले में बुरी तरीके से हार रही है, इसलिए पहले से ही बहाना बनाकर इस तरीके के फर्जी सूची जारी कर रही है. ताकि जनता को बताया जा सके कि बीजेपी किस तरीके से चुनाव जीती है.''

Also Read:

कांग्रेस-बीजेपी निर्वाचन आयोग से करेगी शिकायत:सूची वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना का कहना है कि ''वह इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे कि भाजपा किस तरीके से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों को अपने पक्ष में काम करने के लिए कह रही है.'' वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि ''भाजपा भी निर्वाचन आयोग में शिकायत करेगी कि कांग्रेस अधिकारी कर्मचारियों पर अभी से बेवजह दबाव बना रही है और डरा रही है. जिन अधिकारी कर्मचारी का नाम लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने फर्जी तरीके से जारी किया है, उन्हें बदनाम भी किया जा रहा है जबकि शासकीय प्रक्रिया के अनुसार ही तबादले हुए हैं.''

CM के नाम लिखा गया पत्र:पत्र में CM के नाम लिखा है कि ''ईश्वर की कृपा से आप सपरिवार स्वस्थ्य एवं प्रसन्न होकर मध्यप्रदेश के सर्वागीण विकास में प्राणपण से जुटे हुए हैं. आपके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में फिर से सरकार बनाएगी, ऐसा पूर्ण विश्वास. आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रशासकीय अधिकारियों के नवीनतम पदस्थापना करने से छिंदवाड़ा जिले के संगठन को और संगठनात्मक सहयोग और प्रशासनिक सकारात्मक भूमिका प्राप्त होगी जिससे हम अभियान में सफल होंगे.''

Last Updated : Aug 26, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details