छिंदवाड़ा। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के शिलान्यास के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का उत्कृष्ट कार्यान्वयन करते हुए, बेहतर प्रदर्शन कर नगर निगम छिंदवाड़ा को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है. यह उपलब्धि नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एलएचपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सोनपुर में तैयार किए गए एक हजार 131 ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण के लिए हासिल हुई है.
छिंदवाड़ा बनी देश की दूसरी बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन - Prime Minister Housing Scheme (Urban)
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का उत्कृष्ट कार्यान्वयन करने को लेकर छिंदवाड़ा देश का दूसरी बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन बन गया है. कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम ये अवार्ड दिया गया है.
कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में हुआ वर्चुअल कार्यक्रम
जिले के एनआईसी कक्ष से यह पुरस्कृत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ ही नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के वर्तमान आयुक्त हिमांशु सिंह व तत्कालीन आयुक्त इच्छित गढ़पाले और पीएम आवास (शहरी) योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री, सह उपायुक्त नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा एनएस बघेल द्वारा प्राप्त किया गया.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2022 तक देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को आरंभ किया गया है. जिले के नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा द्वारा योजना के प्रारंभ से ही नवाचार करते हुए तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.