छिंदवाड़ा। जन जागरण मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda 150th birth Anniversary) और स्वर्गीय जयचंद जी जैन की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक दशहरा मैदान में विशाल अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को अखिल भारतीय स्तर के लीग मुकाबले खेले गए जो की बड़े ही रोमांचक रहे, फाइनल मैच आज गुरुवार को होगा. सुबह दस बजे से मैच प्रारंभ होंगे इसमें चार क्वाटर फाइनल, दो सेमीफाइनल के पश्चात शाम को 6 बजे से समापन समारोह प्रारंभ होगा.
यह टीमें रहीं विजयी: मंच के मीडिया प्रभारी राजू नरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ''4 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में तीसरे दिन अखिल भारतीय प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खेल युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा और चेतन भाऊ स्पोर्ट्स मुंबई के मध्य खेला गया, जिसमें खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा की टीम विजय रही. वहीं दूसरा मुकाबला फिजिकल एकड़मी घोघरी और हरदा वाइनडर्स के मध्य हुआ, इसमें हरदा वाइनडर्स विजय रही. दिन का तीसरा मुकाबला स्टार एकेडमी जबलपुर और राणा प्रताप क्रीड़ा मंडल सांगली महाराष्ट्र के मध्य हुआ जिसमें स्टार एकेडमी जबलपुर की टीम विजय रही. वहीं दिन का चौथा मुकाबला हरिओम क्लब झिरपानी और एमपी पुलिस भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें एमपी पुलिस की टीम विजय रही''.
दर्शकों से खचाखच भरा रहा मैदान:पांचवा मुकाबला चांदूर बाजार महाराष्ट्र और हरिओम क्लब झिरपानी के मध्य हुआ, जिसमे झिरपानी ने जीत दर्ज की. छटवां मुकाबला एमपी पुलिस भोपाल और चेतन भाऊ एकेडमी मुंबई के मध्य हुआ जिसमें एमपी पुलिस ने शानदार जीत दर्ज की. दिन का सातवां मुकाबला फिजिकल एकेडमी घोघरी और गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र विजय रही. क्वाटर फाइनल के लिए टीमों के मध्य भिडंत का क्रम देर रात तक जारी रहा, इस दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी उपस्थित थे.