छिंदवाड़ा।जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना का कार्यक्रम 13 मार्च को संपन्न होगा. कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रशासन ही नियमों का उल्लंघन कर रहा. विशाल आयोजन में 1300 जोड़ों का विवाह संपन्न होना है जिसमें आए लोगों के लिए भोजन बनाए को बनाने के लिए घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी ने भी ऐसे कार्यक्रमों में कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग किए जाने की बात कही.
नियमों का उल्लंघन: जिले में कमर्शियल सिलेंडर के उपयोग को लेकर प्रशासन द्वारा होटलों, ढाबों और अन्य जगह शक्ति से नियमों का पालन कराने को लेकर काम करता है परंतु छिंदवाड़ा जिले में 13 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना में भोजन की व्यवस्था लाल ग्राउंड में बनाई गई है. जहां भोजन बनाने के लिए धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत लगभग 1300 जोड़ों का विवाह संपन्न होना है. विवाह में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था बनाई गई है.