छिंदवाड़ा। जिले के धर्म टेकड़ी चौकी अंतर्गत 5 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. विगत 13 फरवरी को बच्ची के साथ दरिंदगी हुई थी. 17 फरवरी को आरोपियों पर FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.
नकुल नाथ ने प्रशासन, पुलिस पर किए सवाल खड़े:मध्यप्रदेश के सांसद नकुल नाथ ने प्रशासन और पुलिस पर स्वतंत्र रूप से काम न करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि "'5 साल की मासूम नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 2 दिनों तक पुलिस इस पूरे मामले को दबाते रही''. उन्होंने कहा कि ''छिंदवाड़ा में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल है''.
नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, पड़ोसी ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, गिरफ्तार
यह है पूरा मामला:सीएसपी अमन मिश्रा ने मामले को लेकर जानकारी दी कि ''बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह अपनी 5 साल की बच्ची को लेकर कुछ समय पूर्व रायसेन से छिंदवाड़ा पहुंची थी. वहीं यह नाबालिग बच्ची और मां 16 फरवरी को वन स्टॉप सेंटर में रहने आईं. 17 फरवरी को बच्ची ने कॉन्स्टेबल को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. तब नाबालिग बच्ची और मां को महिला पुलिस थाने ले जाया गया. जहां पर पूरा मामला सुनने के बाद FIR दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Gwalior Fake Kidnapping: लड़की के झूठे किडनैपिंग-रेप केस का खुलासा, रिश्तेदार को फंसाने के लिए खुद ही बांध लिए थे हाथ-पैर
दो दिनों तक मासूम के साथ दरिंदगी: नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना 13 फरवरी 2023 को होना बताई जा रही है. बच्ची के साथ कुछ दिनों तक दो आरोपियों के द्वारा यौन शोषण किया गया. वहीं 16 फरवरी से वन स्टेप सेंटर में मां और नाबालिक बच्ची को रखा गया था. आरोपियों के ऊपर पुलिस ने पॉस्को एक्ट और 376 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि महिला और पांच साल की बच्ची लगभग 1 महीने से शहर में भीख मांग कर गुजर बसर कर रही थीं.