छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह की माता स्वर्गीय के एल बरैया, वनराज जडेजा की माता धर्मप्रकाश घई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके निवास पहुंचीं. राज्यपाल ने दिवगंतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
छिंदवाड़ा : शहर के गणमान्य नागरिकों के घर पहुंचीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके - राज्यपाल अनुसुइया उइके
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा में गणमान्य नागरिकों के घर पर दिवाली के पहले शोक व्यक्त करने पहुंची और परिजनों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी.
इसके साथ ही श्गंगाराम मिगलानी, रामकुमार शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को दिवाली की बधाई दी और उनका हाल जाना. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ठाकुर दौलत सिंह, नगरनिगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी, शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, दीपक मिगलानी भी मौजूद रहे.
राज्यपाल अनुसुइया ऊइके चार दिनों के दौरे पर दिवाली मनाने अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंची हैं. इस दौरान वे छिंदवाड़ा के गणमान्य नागरिकों के घर पर दिवाली के पहले शोक व्यक्त करने पहुंची. राज्यपाल जब भी अपने छिंदवाड़ा दौरे पर आती हैं तो संबंधित लोगों के यहां सुख-दुख में शामिल जरूर होती हैं.