मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके - छिंदवाड़ा न्यूज

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके 6 दिनों के दौरे पर आज छिंदवाड़ा आ रही हैं. यहां वे सबसे पहले आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. उसके बाद अलग-अलग दिन कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

Governor Anusuiya Uike
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Jan 20, 2021, 7:29 AM IST

छिंदवाड़ा। 20 जनवरी से 6 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृह जिला छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. आज दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर के चकरभाटा एयरस्ट्रिप से शासकीय हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट में छिंदवाड़ा पहुंचेगी. यहां से वे 4:00 बजे आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. इसके साथ ही शहर के कई स्थानीय कार्यक्रमों में अलग-अलग दिनों राज्यपाल हिस्सा लेंगी और 27 जनवरी को वे छिंदवाड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
1985 में राजनीतिक शुरुआत

अपने तीन दशक से भी अधिक लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के कई अहम पदों पर काम किया है. उन्हें 1985 में पहली बार उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. इसके बाद 1988 और 1989 के बीच वह महिला एवं बाल विकास मंत्री बनीं. साल 2000 में वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं और पांच साल तक सदस्य बनी रहीं. जनवरी 2006 में वह मध्य प्रदेश आदिवासी आयोग की अध्यक्ष बनीं. इस पद पर उन्होंने दो महीने तक सेवा दी.

राज्यपाल अनुसुइया उइके

2006 में पहली बार चुनी गईं राज्यसभा सदस्य

2006 में ही उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया. इसके बाद वह सामाजिक न्याय व अधिकारिता समिति की सदस्य बनीं. इसी साल वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, हिंदी सलाहकार समिति, खाद्य प्रसस्करण मंत्रालय, महिला एव बाल विकास मंत्रालय और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अनौपचारिक परामर्शदात्री समिति की सदस्य भी बनीं.

आदिवासी अधिकारों के लिए काम

अनुसुइया उइके ने महिलाओं, विशेषकर आदिवासी महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी सम्याओं के समाधान में विशेष रूचि ली. आदिवासी महिलाओं में अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details