मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौरई पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का पालन, नहीं मानने वालों पर की चालानी कार्रवाई - चालानी कार्रवाई

चौरई में साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान नगर के मुख्य चौराहों पर पुलिस प्रशासन, नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा और बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं थाना निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने भी लोगों को हिदायत दी.

Explanation given to those who do not follow lockdown
लॉकडाउन का पालन नही करने वालों को दी गई समझाइश

By

Published : Aug 10, 2020, 8:01 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना को रोकने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है ताकि लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें. वहीं इस कड़ी में चौरई प्रशासन भी साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान चौक चौराहे पर मुस्तैद रहा.

नगर के मुख्य चौक, बस स्टैंड और चमन घाटी पर प्रशासन की संयुक्त टीम नगर पालिका और पुलिस विभाग के स्टाफ ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों को रोककर जानकारी ली. वहीं नहीं मानने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई, साथ ही मास्क के प्रयोग की उपयोगिता बताते हुए नगर पालिका ने लोगों को मास्क भी वितरित किए और जिन्हें पूर्व में मास्क दे दिए गए हैं नहीं लगाने पर उनके चालान काटे गए.

इस अवसर पर नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने बेवजह घूमने वालों से जानकारी लेकर समझाइश दी. वहीं नहीं मानने वालों को हिदायत देते हुए अगली बार कार्रवाई की बात कही गई ताकि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन हो सके. इस दौरान नगर निरीक्षक विश्वकर्मा के नेतृत्व में समस्त पुलिस स्टाफ और नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details