छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस बस स्टैंड से एक व्यक्ति को संदिग्ध के पास से 1 करोड़ 28 लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त कर उसे हिरासत में लिया है, फिलहाल आयकर विभाग संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर जेवर की जानकारी में जुटा रहा है.
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में संदिग्ध व्यक्ति एक बैग में काफी मात्रा में सोने के जेवरात लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
करोड़ों के जेवर सहित नगदी बरामद एक लाख 83 हजार रुपए नकद भी मिले
हिरासत में लिया गया व्यक्ति अपने आप को गिरिराज गुप्ता इंदौर का रहने वाला वाला बता रहा है. इसके पास से 2.689 किलो सोने के आभूषण और 237 ग्राम फाइन गोल्ड के साथ ही 1 लाख 83 हजार रुपए नकद मिले हैं. अभी तक इनके संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिस कारण इन्हे जब्त कर लिया गया है.
करोड़ों के जेवर सहित नगदी बरामद फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को आयकर विभाग को सौंपा है. ताकि पता चल सके कि आखिर इतना सोना कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई हो रही थी.