छिंदवाड़ा। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूट रचित वीडियो वायरल करना छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों पर भारी पड़ गया है. कोतवाली थाने में कांग्रेस के आईटी सेल जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
शिवराज के वीडियो से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष समेत पांच कांग्रेसियों पर मामला दर्ज - chhindwara police
गुरुवार को छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का कूट रचित वीडियो वायरल करने को लेकर कोतवाली थाने में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूट रचित वीडियो वायरल करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के जिला आई टी सेल अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी के खिलाफ कूट रचना मानहानि और विभिन्न समुदाय के बीच शत्रुता और वैमनस्यता की भावना की आशा से झूठे बयान आदि फैलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छिंदवाड़ा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोपली सहित भाजपा नेताओं ने कोतवाली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करने का आरोप लगाया था, उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी और कांग्रेस आईटी सेल के कार्तिक चौधरी, मोहित यादव, शिवम नारंग और शक्ति डोले सहित एक अन्य की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.