मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले सहायक आयुक्त पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - जुन्नारदेव के सहायक आयुक्त पर दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट का मामला

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के आदिम जाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सहायक आयुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

chhindwara news
सहायक आयुक्त

By

Published : Feb 5, 2020, 10:54 AM IST

छिंदवाड़ा। नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में छिंदवाड़ा आदिम जाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है, सहायक आयुक्त ने मामला सामने आने के बाद पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी. मामला पिछले साल दिसंबर माह का बताया जा रहा है, जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग युवती ने बच्चे को जन्म दिया था. बताया गया था कि 9 माह से बेलगांव निवासी एक युवक उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था.

न्यायालय का आदेश है कि किसी भी दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जानी चाहिए, उसके बाद भी आदिम जाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने मीडिया से चर्चा करते हुए पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी, इस मामले को लेकर जुन्नारदेव पुलिस ने जांच की और जांच में सहायक आयुक्त को दोषी पाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आदिम जाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत जुन्नारदेव थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details