मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ लाखों की ठगी, मामला दर्ज

छिंदवाड़ा में खुद को व्यापारी बताकर किसानों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Additional SP Sanjeev Kumar Uike
एडिशनल एसपी संजीव कुमार ऊइके

By

Published : Feb 3, 2021, 5:25 PM IST

छिंदवाड़ा।अपने आप को व्यापारी बताकर किसानों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा में किसानों के साथ ठगी की घटना सामने आई है. जिसमें बदमाशों ने 55 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी किसानों के साथ की है. किसानों द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसानों को ठगने वाले आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज

क्या है मामला

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के तहत छह किसानों से गेहूं और मक्का की खरीदी कर ठगों ने उनसे लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है. दो बदमाशों ने अपने आपको व्यापारी बताया और किसानों को भुगतान के एवज में चेक दे दिया. चेक बाद में बाउंस हो गए. दोनों ठगों ने षड्यंत्र पर किसानों से लगभग 55 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित किसानों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

चार एकड़ जमीन में प्लांट लगाने का दिया था झांसा

एडिशनल एसपी संजीव कुमार ऊइके के मुताबिक बदमाशों ने किसानों से गेहूं और मक्का की फसल खरीद ली थी और उन्हें इसके बदले कुछ नगद रुपए और चेक दिया. लेकिन चैक बैंकों में बाउंस हो गए. इसके अलावा आरोपियों ने किसानों को चार एकड़ जमीन में प्लांट लगाकर रोजगार देने का झांसा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details