छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग लापरवाही बरते हुए नदी नाले पार करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा की चांद तहसील में देखने को मिला, जहां एक कार चालक नदी के तेज बहाव में फंस गई. जिसके बाद कार चालक सहित चार लोगों की जान आफत में आ गई.
नदी के तेज बहाव में फंसी कार, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर निकाली बाहर - नदी में फंसी कार
छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव की नदी पर बने रपटे पर एक कार पानी के तेज बहाव में फंस गई. जिसमें चार लोग सवार थे. कार को पानी में फंसा देख ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार को रस्सी से बांधकर पानी से बाहर निकाला.
दरअसल चांद से पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव की नदी पर पहले रपटा बना था, लेकिन बार-बार बाढ़ आने से पानी रपटा के ऊपर से बहने लगता था. जिसके बाद प्रशासन ने बगल में ही बड़ा पुल बनाया है.
हालांकि बड़ा पुल से आवागमन चालू हो गया है, लेकिन फिर भी कार चालक रपटा के ऊपर से कार निकालने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद कार नदी के तेज बहाव में फंस गई. इस दौरान कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार को रस्सी से बांधकर पानी से बाहर निकाला.