मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरिकेट्स तोड़कर दूसरे राज्य भागने की फिराक में था कार चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिवनी रोड में कार

लॉकडाउन के दौरान एक कार चालक सिवनी रोड में कुंडीपुरा थाना के सामने लगे बेरिकेट्स को तोड़ते हुए राज्य की सीमा पार करने की फिराक में था. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद कार का टायर फट गया. जिससे कार का पीछा कर रहा पुलिस ने कार चालक को गिरफ्ताार कर लिया.

Car driver was going to another state by breaking barricades in film style
फिल्मी स्टाइल में बैरिकेट्स को तोड़कर दूसरे राज्य जा रहा था युवक

By

Published : Apr 4, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:24 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बावजूद कुछ लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर उतारू हैं. ऐसा ही मामला सिवनी रोड पर कुंडीपुरा थाने के सामने देखने को मिला. जहां एक कार चालक पुलिस द्वारा बनाए गए बेरिकेट्स को तोड़ते हुए दूसरे राज्य जाने की फिराक में था. लेकिन कुछ दूर जाकर उसकी कार का टायर फट गया और पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.

बेरिकेट्स तोड़कर दूसरे राज्य भागने की फिराक में था कार चालक

फिल्म स्टाइल में फरार हो रहा था कार चालक

सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की कार सुबह-सुबह खजरी चौक से बेरियर तोड़ते हुए शहर के तीन बैरियर पार कर चुकी थी. उसके बाद सिवनी रोड के कुंडी पुरा थाने के सामने की बैरियर को भी फिल्मी स्टाइल में तोड़ते हुए फरार हो रहा था. जिसका पीछा छिंदवाड़ा पुलिस कर रही थी. कुछ दूर तक जाने के बाद कार का टायर फटा और पुलिस ने घेराबंदी कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

सीएसपी में बताया कि लॉक डाउन के दौरान व्यक्ति महाराष्ट्र का बॉर्डर पार कर चुका था और उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में था. वहीं जिस तरीके से आरोपी बैरियर तोड़कर फरार हो रहा था. उससे पुलिस को आरोपी के किसी वारदात में शामिल होने का शक है. जिसके चलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details